आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 लोग जख्मी

0
67

बलौदाबाजार– छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आसमानी बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम मोहतारा गांव में हुई जब हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक खेत में काम कर रहे थे।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये लोग भारी बारिश के बीच अपने खेत के पास एक तालाब के किनारे इकट्ठा हुए थे और इसी दौरान बिजली गिर गई।

हादसे में मरने वालों की पहचान मुकेश (20), टंकर साहू (30), संतोष साहू (40), थानेश्वर साहू ( 18), पोखराज विश्वकर्मा (38), देव दास (22) और विजय साहू (23) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।