रायगढ़– देशी शराब की शीशी में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है और इसकी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी नहीं लगी। ऐसे में ग्राहक कहना था कि इसे पीकर किसी की जान भी जा सकती है।
बताया जा रहा है कि बोंदाटिकरा क्षेत्र का रहने वाला भीमकुमार मिट्ठुमुड़ा पुराना बस स्टैंड के पास स्थित देशी शराब दुकान से शराब लेने के लिए पहुंचा। यहां उसने रूपए दिए और एक क्वार्टर देशी का शराब लिया, लेकिन उसके भीतर में कीड़ा था।
जिसे देखकर वह उसका सेवन नहीं किया और अपने दमाद को इसकी जानकारी दी। तब उसका दामाद शंकर शराब दुकान पहुंचा और देशी शराब दुकान में बैठे सेल्समेन को फटकार लगाते हुए कीड़ा मिला हुआ शराब बेचने की बात कही।
तब सेल्समेन ने शराब की शीशी बदलकर उसे दूसरी शीशी दी। इस संबंध में जब आबकारी एईडीओ विमल तिर्की से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपने बताया है तो जानकारी मिली है। मैं उस क्षेत्र के दरोगा से बात कर लेता हूं और जैसा भी होगा उसे देखवता हूं। शीशी धूली थी या ढक्कन खुला था इन सब को लेकर पता करवा लेता हूं।