हरियाणा– रोहतक में राहुल बाबा व प्लोटरा गैंग में गैंगवार का मामला सामने आया है। रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
हमलावर गोलियां बरसाकर वहां से फरार हो गए। वहीं गोली लगने के कारण शराब ठेके पर बैठे 5 लोग गोली लगने के कारण घायल हो गए। जिनमें से 3 युवकों की मौत हो गई ओर 2 घायल हैं।
मृतकों की पहचान गांव बोहर निवासी करीब 30 वर्षीय जयदीप, करीब 37 वर्षीय अमित नांदल, करीब 28 वर्षीय विनय के रूप में हुई है। वहीं गांव बोहर निवासी करीब 29 वर्षीय अनुज व करीब 32 वर्षीय मनोज गोली लगने के कारण घायल हैं।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस जानकारी के अनुसार प्लोटरा गैंग के सरगना के भाई अमित नांदल की मौत भी गोली लगने के कारण हुई है।
वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2019 में कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी। फायरिंग में बोहर गांव का एक युवक प्लोटरा को गिरफ्तार किया गया, जो अब जेल में बंद है।
वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। CIA-2 प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश नजर आ रही है। छह साल पहले कोर्ट के बाहर हुई फायरिंग से ही केस जुड़ा नजर आ रहा है। अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी।