ओवरब्रिज में बड़ा सड़क हादसा, 2 युवक गंभीर

0
30

रायपुर- राजधानी के गुढ़ियारी थाना इलाके के रामनगर ओवरब्रिज में आज दोपहर एक बाइक दो युवक सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी दोनों बाइक चलाने वाले युवक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है।

एक युवक का पैर टूटकर अलग हो गया है जबकि दूसरे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। आस-पास के लोगों ने बताया है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे जिसकी वजह से उनकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हो गया।

धरसीवां में भी हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत

धरसीवां से भीषण सड़क हादसे की हादसे की खबर सामने आई है. यहां रायपुर-बिलासपुर हाईवे में तरपोंगी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार एक डॉक्टर समेत ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हासदा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार और ट्रक दोनों सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरे. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।