KORBA: युवक की हसदेव नदी में डूबने से मौत

0
53

कोरबा– जिले के देवरमाल गांव में रहने वाले एक युवक की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई। 30 वर्षीय मृतक का नाम सतीश पटेल है। बताया जा रहा है कि सतीश पटेल नहाने के लिए नदी गया था।

नहाने के लिए उसने डुबकी लगाई, लेकिन काफी देर तक वह बाहर नहीं आया। लोगों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो वह पानी में डूबा हुआ मिला। उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

मृतक के बड़े भाई शत्रुघ्न पटेल ने बताया कि मृतक सतीश पटेल बचपन से ही तैरना जानता था, नदी नालों और तालाब में अक्सर तैराकी किया करता था। लेकिन उसके साथ ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई यह उसके भी समझ से परे हैं।

मृतक सतीश की शादी को महज 5 साल हुए हैं और वह पेंटिंग का काम करता था। उसके दो बेटे हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है। पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया है।