CG CRIME: कट्टा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, पुलिस ने दबोचा…

0
21

रायपुर पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक नग देसी कट्टा बरामद हुआ है। इस मामले में अपराध क्रमांक 381/24 दर्ज किया गया है और आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत कार्रवाई की गई।

घटना 29-30 सितंबर की दरमियानी रात लगभग 1:35 बजे शराब दुकान अमलीडीह के मोड़ के पास की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति पिस्तौल बेचने के इरादे से ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया।

घटना की पृष्ठभूमि:

29 सितंबर की रात रात्रि अधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति, जिनमें से एक सांवले रंग का और दूसरा काले शर्ट में था, शराब दुकान के पास पिस्तौल बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने बिना देरी किए बताए हुए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ा। मुख्य आरोपी कृष्णा कुमार बैरागी ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर पुलिस को डराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

कृष्णा कुमार बैरागी, पिता: कपिल दास, उम्र: 38 वर्ष, पता: ग्राम बहुरपाईली, थाना व जिला मंडला, मध्य प्रदेश।

भागचंद सिंह द्विवेदी, पिता: श्याम सिंह, उम्र: 24 वर्ष, पता: ग्राम करही धमनी, थाना नरोजाबाद, जिला उमरिया, मध्य प्रदेश।