गेवरा खदान में डीजल चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई, सर्जिकल स्ट्राइक में 245 लीटर डीजल जप्त

0
42

दीपका– पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर दीपका पुलिस ने गेवरा खदान में डीजल चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस सर्जिकल स्ट्राइक में 245 लीटर डीजल जप्त किया गया है, जबकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2024 को दीपका थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व गेवरा खदान से गाड़ियों से डीजल चोरी कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को देखकर चोर मौके से भाग गए, लेकिन टीम ने चोरी किए गए 7 डिब्बों में भरे कुल 245 लीटर डीजल को जप्त कर लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दीपका पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जुआ, सट्टा, आबकारी, और नारकोटिक्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई जारी है, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी जा रही है।

पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है, और जल्द ही उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी। पुलिस की इस सर्जिकल स्ट्राइक से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।