30 फीट की ऊंचाई से गिरा राजमिस्त्री… मौके पर मौतः काम करते वक्त 2 लोगों का फिसला पैर, बिना सुरक्षा के कर रहे थे काम

0
35

बिलासपुर- कोतवाली क्षेत्र के करबला स्थित निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान एक राजमिस्त्री और श्रमिक के पैर फिसल गए। इससे दोनों गिरने लगे। श्रमिक ने पास के ही ग्रील को पकड़ लिया। राजमिस्त्री बिजली के तार से टकराते हुए जमीन पर आ गिरे।

साथी उसे लेकर सिम्स पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर राजमिस्त्री के स्वजन अस्पताल पहुंच गए। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

कतियापारा संतोषी मंदिर के पास रहने वाले उत्तम केंवट(30) राजमिस्त्री का काम करते थे। उनके मामा गणेश केंवट ठेका लेकर भवन बनाते हैं। उत्तम भी अपने मामा के साथ ही काम करते थे। ठेकेदार ने करबला स्थित शांति लाज के पास रहने वाले भूपेंद्र साहू के मकान को बनाने का ठेका लिया है।

बुधवार को उत्तम अपने साथियों के साथ तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। उनके साथ सुभाष यादव भी था। काम के दौरान पैर फिसलने के कारण सुभाष और उत्तम गिरने लगे। सुभाष पास के ही ग्रील को पकड़कर लटक गया।

वहीं, कोई सहारा नहीं मिलने के कारण उत्तम करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। बताया जाता है कि उत्तम गिरने से पहले बिजली के तार से टकराया। इसके बाद वह जमीन पर आ गिरा। साथियों ने घटना की सूचना तत्काल ठेकेदार को देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान राजमिस्त्री की मौत हो गई।