KORBA: विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन कोरबा में शस्त्र पूजा का किया गया आयोजन

0
54
Oplus_131072

कोरबा– 12 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन कोरबा में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एसपी राजेश कुकरेजा की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धा के साथ हथियारों का पूजन अर्चन किया।

इस अवसर पर एसपी राजेश कुकरेजा ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजा करने से युद्ध में परास्त न होने का वरदान प्राप्त होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजा करने से सुरक्षा और विजय की प्राप्ति होती है।

पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने हर्ष फायर भी किया। एसपी ने कहा कि यह आयोजन हमें शक्ति और साहस की प्रेरणा देता है, जिससे हम अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रह सकें और समाज की सेवा कर सकें।

विजयादशमी पर सेना के जवान भी अपने शस्त्रों की पूजा करते हैं, जबकि सामान्य लोग अपने घर में रखे शस्त्रों और काम करने वाले औजारों की पूजा करते हैं। कोरबा के पुलिस लाइन में भी इसी धार्मिक मान्यता के तहत शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया, जो समाज की सुरक्षा में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।