रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी दर्ज करेगी बड़ी जीत, मंत्री ने किया दावा…

0
21
Oplus_131072

रायपुर– चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया है। इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पार्टी की तैयारी पूरी है।

हम बेहतर तरीके से चुनाव लड़ेंगे और दक्षिण विधानसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां ईवीएम गलत होता है, जहां वह चुनाव जीतती है वहां ठीक होता है। कांग्रेस को आरोप लगाने की बजाय अपने गिरेबां में झांकने की जरूरत है।

बता दें कि बीजेपी से उम्मीदवार के लिए सुनील सोनी का नाम लगभग तय बताया जा रहा है। दौड़ में संजय श्रीवास्तव, अमित साहू , बसंत अग्रवाल और नंदन जैन भी शामिल थे खबर लिखे जाने तक। बीजेपी इस उपचुनाव की जिम्मेदारी सांसद बृजमोहन अग्रवाल को सौंप सकती है। क्योंकि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर वे लगातार चुनाव जीतते आए है। रणनीति बनाने में सांसद अग्रवाल टॉप नेता माने जाते है। इसी वजह से बीजेपी के लिए यह सीट अभेद किला मानी जाती है।

दरअसल बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा से कई संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही देशभर में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है।

15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। इसमें महाराष्ट्र की नांदेड़ और केरल की वायनाड लोकसभा सीट शामिल है। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।