रायपुर– सीएम साय कल हरियाणा दौरे पर रहेंगे। दरअसल हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद नायब सिंह सैनी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। बुधवार को अनिल विज और कृष्ण बेदी द्वारा उनके नाम का प्रस्ताव रखने के बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर यानी गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। पंचकुला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।
पीएम मोदी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और 18 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।