बिलासपुर- कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा में रहने वाले युवक ने ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक परिवार के सदस्यों से विवाद के बाद घर से निकला था। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जगमल चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया है और युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम अमित कुमार राजगीर(28) है। वह टिकरापारा में रहता है। इसके बाद स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई। इधर जांच के दौरान पता चला कि युवक खुद ट्रक के सामने आकर कूद गया था।
स्वजन ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों से विवाद कर गुरुवार की रात घर से निकला था। रातभर वह घर से बाहर रहा। सुबह उसकी मौत की जानकारी मिली। पूछताछ के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।