कटघोरा- पुलिस की सख्त कार्यवाही के तहत कटघोरा थाना क्षेत्र में अवैध जुआं खेल रहे लोगों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान कटघोरा पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है और मौके से 57,010 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश की गड्डी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार कोरबा जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 9, तिलक नगर के पास जुआं खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने रात करीब 12 बजे छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो कटघोरा के स्थानीय निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. विजय कुमार उर्फ बंटी (42), निवासी कारखाना मोहल्ला, कटघोरा
2. सुमित दुलानी उर्फ पप्पू (35), निवासी मेन रोड, कटघोरा
3. मनोहर चावला (47), निवासी मेन रोड, कटघोरा
4. राहुल अग्रवाल (42), निवासी टिंगीपुर, कटघोरा
5. प्यारेलाल अग्रवाल (57), निवासी तिलक नगर, कटघोरा
6. बैजू बाबा (28), निवासी पुरानी बस्ती, कटघोरा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआं फड़ से 57,010 रुपये नकद और 52 पत्तियों की ताश की गड्डी जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस छापेमारी से इलाके में अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है।
पुलिस द्वारा की जा रही इस तरह की सख्त कार्रवाइयों से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ मुहिम जारी है, जिसमें अवैध शराब, जुआं और अन्य गैरकानूनी कार्यों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।