शामली– भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत अब काला हिरण शिकार मामले में कूद पड़े हैं। शामली में एक कार्यक्रम के लिए आए राकेश टिकैत ने इस मामले में फिल्म एक्टर सलमान खान को सलाह दे डाली। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को बदमाश आदमी करार देते हुए कहा कि वह जेल में बंद है। बदमाश आदमी है। पता नहीं, कहां उन्हें टपकवा दे। इसलिए, सलमान खान को किसी भी बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। इससे समाज का मान भी रह जाएगा।
लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान विवाद में कूदे राकेश टिकैत ने काला हिरण मामले को विश्नोई समाज की भावनाओं से जुड़ा करार दिया। दरअसल इन दिनों हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच विवाद बढ़ा हुआ है। इसमें अब किसान नेता राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है। टिकैत ने कहा कि यदि सलमान खान ने माफी नहीं मांगी, तो जेल में बंद कोई व्यक्ति कब क्या कर दे, कहा नहीं जा सकता है।
जेल में बंद है लॉरेंस
मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि यह समाज से जुड़ा हुआ मामला है। सलमान खान को मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो जेल में बंद आदमी पता नहीं कब टपकवा दे। टिकैत ने कहा कि कोई गलती हो गई तो उसमें सॉरी बोल देने में क्या जा रहा है, समाज का भी सम्मान रह जाएगा। उन्होंने इस मामले में कहा कि सर्वसमाज इस मुद्दे पर बिश्नोई समाज के साथ है। टिकैत ने कहा कि बिश्नोई समाज के बारे में सभी जानते हैं कि वो लोग पशु प्रेमी और पर्यावरण प्रेमी होते हैं।
पैसे ऑफर करने का आरोप
इस विवाद में लॉरेंस बिश्नोई के भाई रमेश बिश्नोई ने भी सलमान को माफी मांगने की सलाह दी है। रमेश ने कहा कि सलमान को काले हिरण शिकार मामले में माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि बिश्नोई समाज इस मुद्दे पर एकजुट होकर लॉरेंस के समर्थन में खड़ा है। रमेश बिश्नोई ने यह भी दावा किया कि सलमान खान ने बिश्नोई समाज को शांत करने के लिए पैसे ऑफर किए थे। इसे समाज ने सख्ती से नकार दिया। उन्होंने विश्नोई समाज के संबंध में बड़ी बात कही।
काले हिरण के शिकार से नाराजगी
रमेश बिश्नोई ने कहा कि हमारा समाज पेड़ों और वन्यजीवों से प्रेम करता है। हमारे 363 पूर्वजों ने पेड़ों की रक्षा के लिए जान दे दी थी। उन्होंने कहा कि जब सलमान ने काला हिरण मारा, तो हर बिश्नोई का खून खौल उठा। कोर्ट पर हमने विश्वास रखा लेकिन अगर हमारे समुदाय का मजाक बना तो समाज का गुस्सा भड़कना स्वाभाविक है। इस मामले में समाज ने लॉरेंस के समर्थन की बात कही।
क्या है पूरा विवाद?
लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान का विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है। फिल्म स्टार सलमान खान पर उस समय काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में सलमान को जमानत मिल गई थी।
इस बीच, गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी है। बिश्नोई की धमकियों के मद्देनजर सलमान की सुरक्षा पहले से भी कड़ी कर दी गई है।