BIG BREAKING : बुलेट रोकने के दौरान पुलिस अधिकारी पर हमला, बाप-बेटे गिरफ्तार

0
39

दिल्ली- दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में गश्त पर निकले जामिया नगर थाने के SHO को एक बाइक सवार पिता और पुत्र ने पीट दिया. गश्त के दौरान एसएचओ ने एक बुलेट को रोकने और उसकी जांच के लिए कहा जो तेज आवाज करते हुए जा रही थी. बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाया गया था. रात करीब 8:45 बजे SHO नरपाल सिंह गश्ती दल के साथ जामिया नगर के बटला हाउस पहुंचे.

यहां उनका ध्यान एक बाइक की तरफ गया जो कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर बाजार की ओर जा रही थी और काफी तेज आवाज कर रही थी. उन्होंने स्टाफ को जांच के लिए मोटरसाइकिल को रोकने का निर्देश दिया.

जांच में पता चला कि साइलेंसर अवैध रूप से बाइक में लगाया गया था जिससे उसकी आवाज स्वीकार्य सीमा से अधिक बढ़ गई थी जिससे मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हुआ. इसके बाद एसएचओ ने बाइक सवार 24 वर्षीय आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया.

इसी दौरान आसिफ ने अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया. पिता और पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से बुलेट छीनने का प्रयास किया और कहा, ‘यहीं पर समझौता कर लो और इसे जाने दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा.’ जब थानेदार ने ऐसा करने से मना किया तो वे उनसे हाथापाई करने लगे.

एसएचओ ने पिता और पुत्र को रोकने की कोशिश की तो आसिफ के पिता रियाजुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जामिया नगर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.