PM मोदी आज छत्तीसगढ़-MP को देंगे 12,850 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कई मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन

0
38

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. इसके साथ ही वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य केंद्रों का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दरअसल, धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर पीएम मोदी दिल्ली स्थिति एम्स में 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं.

दोपहर 12.30 बजे होगा कार्यक्रम

पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के अलावा कई अन्य योजनाओं के साथ पीएम मोदी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की भी आज शुरुआत करेंगे. इस योजना के शुरू होने से देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलेगी. जिसमें इनकम का कोई रोल नहीं होगा. यानी सभी को समान स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.

कई मेडिकल कॉलेजों की देंगे सौगात

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का निरंतर प्रयास रहा है. स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को पीएम मोदी कई स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इसके साथ ही पीएम मोदी भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. इसमें एक पंचकर्म अस्पताल, दवा निर्माण के लिए एक आयुर्वेदिक फार्मेसी, एक खेल चिकित्सा इकाई, एक केंद्रीय पुस्तकालय, एक आईटी और स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला सभागार शामिल है.

पीएम मोदी आज धनतेरस के दिन मध्य प्रदेश को तीन मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे. यहां वह मंदसौर, नीमच और सिवनी में बनी तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार के पटना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, असम के गुवाहाटी और नई दिल्ली में विभिन्न एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन करेंगे, जिसमें एक जन औषधि केंद्र भी शामिल है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और ओडिशा के बारगढ़ में एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी पीएम मोदी आज उद्घाटन करेंगे. इनके अलावा पीएम मोदी मध्य प्रदेश के शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे.

इसके साथ ही आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्थान में 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक, नई दिल्ली और बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में एम्स में कई सुविधाएं का भी विस्तार करेंगे.