सरपंच के शराबी पुत्र ने पंचायत सचिव का आंख फोड़ा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

0
25

उदयपुर- ग्राम पंचायत कुमदेवा के सचिव शिवभजन सिंह पंचायत का काम-काज निपटाकर सायर में कुछ कार्य से एक व्यक्ति से मिलने रूके थे।

बातचीत के बाद केदमा सड़क पर अपने साथी के साथ निकलने वाले थे इसी दौरान सायर सरपंच सरजू राम का पुत्र रामगोपाल पैकरा 30 वर्ष आया और बाइक पर बैठे सचिव के दाएं आंख को मारपीट कर फोड़ दिया। सचिव का आंख लहूलुहान हो गया।

दर्द से सचिव नीचे जमीन पर बैठ गया। यह देख सरपंच पुत्र फरार हो गया। किसी तरह वहां से सचिव उदयपुर सरकारी अस्पताल पहुंचा।उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है।

एक्स रे व सीटी स्कैन के बाद जांच उपचार कराकर सुबह 11 बजे केदमा पुलिस चौकी पहुंच मामला दर्ज कराना चाहा। काफी देर बाद बड़ी मुश्किल से प्राथमिकी की गई। शाम तीन बजे डाक्टरी मुलाहिजा कराने 22 किलोमीटर दूर उदयपुर भेजा गया।