The Duniyadari:बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बाइक सवार युवक की मौत का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। मिनी पिकअप के ड्राइवर ने अचानक गेट खोल दिया। जिससे बाइक सवार टकराकर हाईवा के पहिए के नीचे आ गया। उसकी तुरंत जान चली गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई है।
दरअसल, कोटा के पिपरतराई निवासी संजय कुर्रे (25) पिता सोन दास कुर्रे सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। पिछले गुरुवार की दोपहर वो सीपत चौक से राजकिशोर नगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अशोक नगर चौक के पास हाईवा ने उसे कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत के बाद पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी मिला।
जिसमें युवक हाईवा से कुचलाते हुए दिख रहा है। शुरुआती जांच में माना जा रहा था कि, हाईवा चालक की लापरवाही है। लेकिन, वीडियो सामने आने के बाद मिनी पिकअप के ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि, सड़क किनारे भीड़-भाड़ जगह पर मिनी पिकअप आकर रुका।
इस दौरान उसके ड्राइवर ने पीछे देखे बिना ही अचानक गेट खोल दिया। इस बीच पीछे से बाइक सवार युवक आ रहा था। वो गेट से टकरा कर बाइक से नीचे गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रहे हाईवा के पहिए के नीचे दब गया। बता दें कि, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है।
एक तरफ नो एंट्री में बेधड़क भारी वाहन दौड़ रहे हैं। वहीं, बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे दो पहिया और चार पहिया वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिन्हें हटाने या चालानी कार्रवाई करने के लिए पुलिस सामने नहीं आती है। सीपत चौक से लेकर राजकिशोर नगर चौक तक सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण ही जाम की स्थिति बनी रहती है।