The Duniyadari:भोपाल– प्रदेश में अगले वर्ष में बंपर भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिसमें 81,075 पदों को चिह्नित किया गया है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा। विभिन्न विभागों ने रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव भेजे हैं और इसके लिए भर्ती एजेंसियां तैयार हैं।
ऊर्जा विभाग ने 2,573 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, जिनमें कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र), मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, सिविल, और सहायक प्रबंधक सहित अन्य पद शामिल हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के लिए खुली रहेगी।
अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2,573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
प्रस्ताव भेजने की तैयारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिसंबर 2024 तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी। इसके तहत, विभिन्न विभागों ने रिक्त पदों को चिन्हित कर लिया है और अब प्रस्ताव भेजने की तैयारी हो रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग और गृह विभाग में सबसे अधिक पद
सबसे अधिक पद स्कूल शिक्षा विभाग और गृह विभाग में हैं, जिनमें क्रमशः 24,500 और 20,000 पद शामिल हैं। इसके अलावा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग 11,800 पदों पर भर्ती करेंगे।
विभागवार भर्ती के आंकड़े इस प्रकार हैं
- स्कूल शिक्षा विभाग: 24,500
- गृह विभाग: 20,000
- ऊर्जा विभाग: 4,700
- उच्च शिक्षा: 6,500
- तकनीकी शिक्षा: 5,300
- वन विभाग: 4,250
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास: 2,600
- राजस्व विभाग: 2,525
- जल संसाधन: 2,500
- पशुपालन और डेयरी: 2,200
यह प्रक्रिया भर्ती एजेंसियों और विभागों के सहयोग से जल्द पूरी की जाएगी और उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का अवसर मिलेगा।