गौरेला पेंड्रा मरवाही. जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्टेट बैंक के सामने दिनदहाड़े एक युवक ने कॉलेज छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका रंजना यादव गौरेला झारखंड की रहने वाली है. मृतिका की बहन ने बताया कि लेन-देन को लेकर आरोपी दुर्गेश और बहन दोनों बातचीत कर रहे थे. इस दौरान विवाद के बाद दुर्गेश ने रंजना पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के वक्त युवती का भाई मौजूद था, लेकिन उन्होंने अपनी बहन को बचाने की कोशिश नहीं की और मौके से वह भाग गया. आरोपी दुर्गेश मरवाही का बताया जा रहा है. उसने करीब 15 बार युवती को चाकू से मारा है.
देखें दिल दहलाने वाला VIDEO-
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
The Duniyadari: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही- जीपीएम जिले के गौरेला नगरपालिका का राजस्व विभाग वित्तीय वर्ष के अंत से पहले अपने निर्धारित टैक्स वसूली लक्ष्य को...