बिलासपुर- बिलासपुर में शराब के नशे में एक युवक ने बंदर की बेरहमी से पिटाई कर दी। बंदर को अधमरी हालत में कानन पेंडारी जू में भर्ती कराया गया है। बंदर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सर्व हिन्दू समाज मामले की शिकायत सीपत थाने में की है। घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बंदर नवागांव के रहने वाले मनोज यादव की बाड़ी में घुसकर सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा था।
बंदर काे भगाने के लिए मनोज और उसके परिवार के सदस्यों ने उस पर पत्थर से हमला किया। इस हमले में बंदर घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। घायल बंदर को मनोज और उसके परिवार के सदस्य पानी पिलाने लगे। तभी गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा शराब के नशे में मौके पर पहुंचा।
सनत ने बंदर को देखते ही उसकी एक मोटे डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान जब परिवार के लोग घायल बंदर को पानी पिलाने लगे, तभी गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा शराब के नशे में वहां पहुंचा, उसने डंडे से बंदर पर हमला कर दिया। इस हमले में बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घायल बंदर को इलाज के लिए कानन पेंडारी जू ले जाया गया।