रायपुर। Aam Aadmi Party : बेमतरा में सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम से पहले कलेक्ट्रेट के बाहर प्रमोद साहू नाम के व्यक्ति ने परिवार समेत खुदकुशी की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बच्चों का स्कूल में एडमिशन ना लिए जाने से परिवार परेशान था। आपको बता दें कि प्रमोद साहू आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यकर्ता है।
पूरे परिवार ने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़कर जान देने की कोशिश की थी, हालांकि उन्हें बचा लिया गया और पुलिस के वैन से कलेक्ट्रेट से ले जाया गया। वहीं, घटनास्थल से जाते वक्त प्रमोद साहू की पत्नी और तीन बच्चों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें स्कूल से भगा दिया गया था। वह प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई नहीं सुन रहा।
ढाई-तीन साल से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। प्रमोद की पत्नी ने कहा कि ”जब हमारी सुनवाई ही नहीं होती है तो जीकर ही क्या करेंगे।” उधर, प्रमोद साहू ने भी आरोप लगाया कि प्रशासन में अधिकारियों की मिलीभगत है और कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। हालांकि यह पता (Aam Aadmi Party) नहीं चल पाया है कि इन बच्चों को किस वजह से स्कूल से भगाया गया है।