Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाAAP के आंदोलन बाद जागा विभाग ! अब भारी वाहन प्रतिबंध का...

AAP के आंदोलन बाद जागा विभाग ! अब भारी वाहन प्रतिबंध का बोर्ड उखाड़ने पहुंचे कर्मी, कहा….

कोरबा। दर्री बराज में बने पुल के ऊपर फ़र्राटे भर रहे भारी वाहनों की कैपिसिटी को लेकर आम आदमी पार्टी ने शांति आंदोलन शुरू किया और पार्टी के नेताओ ने पुल के ऊपर लगे बोर्ड की ओर इंगित करते हुए पुल के भार क्षमता को याद दिलाया। पार्टी के नेताओ ने तख्ती पकड़कर प्रसाशन पर तंज कसते लिखा था ” प्रसाशन को सेट करो और कुछ भी करो” इसके बाद प्रसाशन का टीम जगा और बोर्ड उखाड़ने चले गए। यंहा भी उनका विरोध हुआ तो तो बैरंग वापस लौटना पड़ा।

 

बता दे कि दर्री बराज में बने पुल के ऊपर फ़र्राटे भर रहे भारी वाहनों की कैपिसिटी को लेकर आम आदमी पार्टी ने शांति आंदोलन शुरू किया है। पार्टी के नेताओ ने पुल के ऊपर लगे बोर्ड की ओर इंगित करते हुए पुल के भार क्षमता को याद दिलाया है। आंदोलन के बाद प्रसाशन की खूब किरकिरी हुई तो सोमवार की सुबह के वक्त विभाग के कुछ कर्मचारी इस बोर्ड को हटाने पहुंच गए । इनके द्वारा बोर्ड को उखाड़ाने का प्रयास किया गया , पर यहां मौजूद लोगों ने बोर्ड को निकालने का विरोध जताते हुए कारण पूछा। शामिल एक कर्मचारी ने बताया कि ओवरलोड वाहन चलाया जा रहा है इसलिए इस बोर्ड को हटाने कहा गया है। इस बात पर लोगों में और भी गुस्सा देखने को मिला। आक्रोश को देखते हुए इस बोर्ड को यथावत छोड़कर जल संसाधन विभाग के कर्मचारी बैरंग लौट गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments