The Duniyadari : बिलासपुर। झारखंड की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वेलकम डिस्टिलरीज़ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू बाबू को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें झारखंड में हुए कथित शराब घोटाले से जुड़ी जांच में संदिग्ध माना गया था।
सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोटा क्षेत्र स्थित वेलकम डिस्टिलरीज़ पहले से ही छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आरोपी है और अदालत ने कंपनी को इस मामले में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। दोनों राज्यों में चल रही जांच को एक ही नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें कई कंपनियों और व्यक्तियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कथित अनियमितताओं की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई और बाद में इसी पैटर्न को झारखंड में भी अपनाए जाने के आरोप सामने आए। माना जा रहा है कि इस पूरे तंत्र का उद्देश्य निजी लाभ लेना और अवैध आर्थिक फायदा कमाना था।
ACB की टीम शुक्रवार को बिलासपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से राजेंद्र जायसवाल को हिरासत में लिया। शुरुआती जांच में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम बड़े पैमाने पर हुई वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध शराब कारोबार से जुड़े आरोपों के आधार पर उठाया गया है।
मामला अभी जांच के चरण में है और आगे पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है।














