ACB ने पटवारी को कोरबा से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

11
Oplus_16908288

The Duniyadari: कोरबा- एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है। जमीन ऑनलाइन करने के मामले में किसान से पटवारी ने 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसी दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।

दरअसल, कोरबा के पसान थाना क्षेत्र की यह घटना है। ग्राम दुल्लापुर निवासी किसान सुमार सिंह अपनी जमीन को ऑनलाइन करने के लिए पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे के पास आवेदन किया था। काम करने के एवज में पटवारी ने किसान से 10 हजार नगदी की मांग की। किसान पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। इसी वजह से उसने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए ट्रैप आयोजित किया।

इधर, जैसे ही किसान ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया।