ACB ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

16

The Duniyadari: जांजगीर- चांपा– रिश्वतखोरों अधिकारियों और कर्मचारियों पर ACB का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जांजगीर में एसीबी ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने जमीन बटांकन के नाम के लिए प्रार्थी सतेन्द्र कुमार राठौर से से घुस मांगी थी। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB से की। जिसके बाद एसीबी ने पैसा लेते हुए रंगे हाथ पटवारी को पकड़ लिया। आरोपी पटवारी का नाम बालमुकुंद राठौर है और ग्राम हल्का न.19 धाराशिव पुटपुरा में पदस्थ है।