रायपुर। Accident In Raipur : राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने मिला है। रायपुर के अशोक नगर दुर्गा चौक स्थित ठगे यादव नामक बुजुर्ग के घर में कार जा घुसी है। शराब के नशे में धुत्त कार चालक की लापरवाही की वजह से दो लोगों को गंभीर चोट आई है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला।
जानकरी के अनुसार आज करीबन 8 बजे वैगनआर कार CG 25 C 4608 टेलर युवक और साइकिल बनवाने आए युवक को कुचलते के साथ हुए एक बाइक सवार को रौंदते हुए ठगे यादव के घर में कार जा घुस गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं, घटना के डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस नही पहुंची। स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस बुलाई और उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है।