सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चपेट में आए कई वाहनों को भी घसीटा, 3 घायल…मची अफरातफरी

141

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ नगर के पुराने बस स्टैंड की सड़क पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक के ब्रेक फेल होने के चलते वह अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने अपने आगे चल रही चारपहिया एसयूवी गाड़ी को टक्कर मार दी और उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके साथ ही, ट्रक ने राह में आए कई अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घटना में हादसे में तीन वाहन चालकों और राहगीरों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यह पूरी घटना घटनास्थल पर लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि अनियंत्रित ट्रक एक एसयूवी वाहन को तेजी से घसीटते हुए ले जा रहा है।

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।