मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर एक पर शनिवार की तड़के सुबह 4 बजे मोपेड चलाते हुए युवक रील बना रहा था। उसकी गाड़ी डिस्बेलैंस होकर स्लिप होकर गिर गई। इससे युवक का सिर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राज वर्मा शिवाजी नगर में रहता था। शनिवार की रात तीन बजे ममेरे भाई तनमय वर्मा और दोस्त रंजीत के साथ घूमने निकला था। तीनों न्यू मार्केट से गए, फिर अटल पथ पर कुछ देर बैठे और तड़के सुबह 4 बजे घर के लिए रवाना हुए।
लिंक रोड नंबर एक मामा के घर के सामने चलती गाड़ी पर रील बना रहा था, तभी गाड़ी स्लिप हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इससे राज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तनमय और रंजीत को मामूली चोट आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।