एक्ट्रेस से सांसद, और झटके में छोड़ दी राजनीति, एक्ट्रेस मिमि चक्रबर्ती बोलीं- ‘पॉलिटिक्स मेरे …’

0
1254

कोलकाता: टॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बंगाल की मुख्यमंत्री पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया है। मिमी का कहना है कि वह अपनी सीट पर TMC के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती को जादवपुर सीट से जीत मिली थी।

लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा इस्तीफा

इस्तीफे को लेकर मिमी ने कहा कि वह अपनी सीट पर TMC के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा है, इसलिए तकनीकी तौर पर उन्होंने सिर्फ अपने फैसले की घोषणा की है। इसे औपचारिक इस्तीफे के रूप में नहीं माना जाएगा।

2019 में राजनीति में हुई थी एंट्री

मिमी चक्रवर्ती टॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर नाम है। मिमी का जन्म 11 फरवरी 1989 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में फिल्म चैंपियन से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में 25 से ज्यादा सफल फिल्मों में काम किया। मिमी की लोकप्रियता को देखते हुए 2019 में उन्हें TMC ने उम्मीदवार बनाया था।