ADR Report : सिद्धारमैया कैबिनेट के 32 मंत्रियों में से 97 प्रतिशत करोड़पति, 24 पर आपराधिक मामले

0
130

नई दिल्ली/बैंगलूरु। ADR Report : कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई वाली राज्य सरकार में 24 नए मंत्रियों को शामिल करने के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट जारी की है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक,नए कर्नाटक कैबिनेट में 32 मंत्रियों में से 24 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं और सभी ने अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा की है। मंत्रियों की औसत संपत्ति 119.06 रुपए करोड़ थी। वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सबसे अधिक 1,413.80 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी।

0.रामप्पा बलप्पा के पास सबसे कम संपत्ति

मुधोल (एससी) निर्वाचन क्षेत्र के मंत्री तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा ने सबसे कम 58.56 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है। बेलगाम निर्वाचन क्षेत्र से लक्ष्मी आर. हेब्बलकर, कैबिनेट में एकमात्र महिला हैं। लक्ष्मी ने 13 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और 5 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी घोषित की है।

0.56% मंत्रियों की उम्र 41 से 60 के बीच

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 (56%) मंत्रियों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 14 (44%) मंत्रियों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है।

0.2 मंत्री डिप्लोमा धारक

शिक्षा के मामले में रिपोर्ट में बताया गया है कि 32 में से 6 मंत्रियों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास से 12वीं पास के बीच बताई है। 2 मंत्री डिप्लोमा धारक हैं जबकि 24 मंत्रियों ने स्नातक होने की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है।

बता दें कि कांग्रेस ने 10 मई को 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बाहर कर दिया था। कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी को एकमात्र दक्षिणी राज्य से 66 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।