सीजी न्यूज: 26 घंटे बाद मिली हसदेव में नहाने गए छात्र लाश, दूसरे की तलाश जारी

0
186

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला के बलौदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हसदेव नदी में पिकनिक मनाने के दौरान बहे दो छात्रों में से एक का शव 26 घंटे बाद बरामद हो गया है। दूसरे की तलाश हालांकि अभी भी जारी है।

बता दें कि आठ छात्र पिकनिक मनाने आए थे। जिनमें से दो छात्र हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए थे। दोनों युवकों को बचाने के लिए साथियों ने प्रयास किया लेकिन दोनों छात्रों को नदी से नहीं निकाल पाए