पटवारी के बाद अब तहसीलदार आज से हड़ताल में ।

0
36

The duniyadari :-छत्तीसगढ़ में पटवारियों के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से हड़ताल पर जा रहे हैं. इस संबंध में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि झलप में नायब तहसीलदार से मारपीट के बाद तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों में आक्रोश है. घटना के विरोध में 10 से 12 जुलाई तक हड़ताल का एलान किया है. उन्होंने कनिष्क प्रशासनिक संघ के बैनर तले मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्यालय में सुरक्षा देने समेत 7 सूत्री मांगें रखी है. मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.