फिर मिली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: 6 महीने में चौथी बार आया मेल

0
61

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस और स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन किया। हालांकि जांच के बाद बम की खबर अफवाह निकली। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल के माध्यम से एयरपोर्ट का बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आया था। जिसके बाद बम स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर जांच अभियान चलाया, लेकिन बम की खबर अफवाह निकली। गांधी नगर थाना क्षेत्र में FIR दर्ज कराई गई है।

आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में चौथी बार भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। अप्रैल में भी धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया था। मई में अज्ञात व्यक्ति ने मेल के माध्यम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी थी। वहीं जून महीने की शुरुआत के बाद 28 जून को धमकी भरा ई-मेल मिला। पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज किया है।