AIIMS रायपुर ने बढ़ाया भारत का मान: ESMO एशिया कांग्रेस 2025 में मिला ‘बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड’

14

The Duniyadari : रायपुर/सिंगापुर। एशिया के प्रमुख कैंसर शोध मंच ESMO Asia Congress 2025 में इस बार AIIMS रायपुर ने एक नई उपलब्धि दर्ज की है। संस्थान के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Best Poster Award से सम्मानित किया गया, जिससे भारत का नाम एक बार फिर वैश्विक चिकित्सा शोध के नक्शे पर चमक उठा। यह सम्मेलन 5 से 7 दिसंबर के बीच सिंगापुर स्थित Suntec Convention & Exhibition Centre में आयोजित हुआ।

शोध प्रस्तुत करने वाली टीम

AIIMS रायपुर की ओर से यह अध्ययन डॉ. स्वरूपा माधुरी रथ (PG Junior Resident) ने 5 दिसंबर को प्रस्तुत किया।

यह शोध विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ नंदा के निर्देशन तथा डॉ. पापुजी मेहर (एसोसिएट प्रोफेसर) के सहयोग से तैयार किया गया था।

संस्थान के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने टीम को सराहते हुए कहा कि यह उपलब्धि AIIMS रायपुर की उच्चस्तरीय कैंसर रिसर्च और मरीज़-केंद्रित उपचार के प्रति समर्पण को साबित करती है। उनके अनुसार, यह सम्मान केवल संस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है।

शोध का फोकस: ओरल कैविटी कैंसर मरीजों में म्यूकोसाइटिस से राहत

अध्ययन में उन मरीजों की समस्या पर ध्यान दिया गया, जो ओरल कैविटी कैंसर के उपचार के दौरान रेडिएशन की वजह से दर्दनाक म्यूकोसाइटिस से गुजरते हैं—

जिससे

  • मुँह में गंभीर छाले
  • निगलने में परेशानी
  • खाने की क्षमता में कमी
  • वजन में गिरावट
    जैसी समस्याएं पैदा होती हैं।

टीम ने Low-Level Laser Therapy (LLLT) को सहायक तकनीक के रूप में आजमाया। परिणाम बताते हैं कि इस थेरेपी से म्यूकोसाइटिस की गंभीरता कम हुई, मरीजों को उपचार के दौरान अधिक आराम मिला और पोषण बनाए रखना आसान हुआ।

भारत के लिए बड़ा संदेश

ESMO एशिया विश्वभर के विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं का अत्यंत प्रतिस्पर्धी मंच है। ऐसे माहौल में AIIMS रायपुर का सम्मानित होना यह दर्शाता है कि भारत की चिकित्सा अनुसंधान क्षमता लगातार वैश्विक मानकों को छू रही है। यह उपलब्धि आने वाले वर्षों में भारत की कैंसर रिसर्च को नई दिशा दे सकती है।