संसद में राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर घमासान,अमित शाह और PM मोदी ने किया पलटवार

0
223

दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही जारी है.लोकसभा में सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर वार करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. राहुल गांधी ने कहा कि क्या संविधान की कॉपी दिखाना मना है?. क्या भगवान शंकर की फोटो दिखाना मना है?.भगवान शंकर हमारे लिए प्रेरणा हैं. हमने देश के संविधान की रक्षा की है.

राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है. बिना हिंसा के हम सच की रक्षा करते हैं.आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला है. राहुल ने जय संविधान का नारा लगाया.हमने संविधान की रक्षा की है.

वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर घमासान हो गया.राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का पलटवार किया.हिंसा को धर्म से जोड़ना गलत है.राहुल को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए.क्या देश के करोड़ों लोग हिंसक है?.राहुल गांधी ने हिंदूओं को हिंसक कहा है.इनको अभय की बात करने का हक नहीं है. पूरे देश से राहुल गांधी माफी मांगें.