Amit Shah’s Chhattisgarh tour:अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, बेमेतरा में करेंगे जनसभा, 7 मई को मतदान

0
64

रायपुर/ बेमेतरा।Amit Shah’s Chhattisgarh tour: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में जारी मतदान के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार 26 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद फिर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे दुर्ग लोकसभा के बेमेतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

 

 

 

Amit Shah’s Chhattisgarh tour: तय कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह अपराह्न 3.50 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए बेमेतरा जाएंगे और बेसिक स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम करीब 5.30 बजे हेलिकॉप्टर से ही रायपुर लौटेंगे और शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

 

Amit Shah’s Chhattisgarh tour: बता दें कि शाह के दौरे को देखते हुए भाजपाई पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। एक दिन पहले तक स्कूल मैदान में सभा को लेकर तैयारियों चलती रहीं। इस दौरान पंडाल और कुर्सियां लगाए जाते रहे। कार्यकर्ताओं और प्रशासन की टीम के साथ ही भाजपा नेता और विधायकों ने भी स्थल का जायजा लिया।