भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के पर्यवेक्षक बने अनिल द्विवेदी..मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ का चुनाव कराने की मिली जिम्मेदारी…

0
244

कोरबा/रायपुर।ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आर डी मंगेशकर ने मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ के वार्षिक आम सभा एवं चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव एवं भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के संयुक्त सचिव को मध्य प्रदेश के चुनाव की जिम्मेदारी सोपी है, मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ के चुनाव जो 24 दिसंबर को तास क्लब पिपलानी में आयोजित किए जा रहे हैं उसके लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया ने अनिल द्विवेदी को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश झारखंड, सहित कई राज्यों के राज्य संघ के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया किया था। जिसको अनिल द्विवेदी ने निष्पक्ष चुनाव कराकर उसकी रिपोर्ट भारतीय ताइक्वांडो महासंघ को सौंपी थी।