रायपुर। Another Viral Video : एक वीडिओ सामने आया जिसमें एक बेटी अपनी मां से बोल रही है, मम्मी प्लीज एक गाना सुना दो…मम्मी ने भी न-नुकर करते हुए रोटी बनाते-बनाते गाने लगी। इस मधुर वीडियो को शेयर करते हुए दो दिग्गजों ने कम शब्दों में बहुत कुछ कह दिया। आईएएस अवनीश शरण ने लिखा- अद्भुत और अभिनेता सोनू सूद ने लिखा- नंबर भेजो मां फिल्म के लिए गाएंगी।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हमेशा लोगों की मदद करते नजर आते हैं। उन्होंने कोरोना काल से अब तक हजारों लोगों की मदद की है। सोनू सूद के फैन्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। सोनू सूद ने फिर ऐसा काम किया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं आईएएस अवनीश शरण ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अद्भुत
दरअसल, इस महिला का एक वीडियो वायरल हुआ है। ट्विटर पर मुकेश नामक यूजर ने लिखा कि इससे सुरीला संभव है क्या, एक मां बेटी की इच्छा पर गा रही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि महिला किचन में खाना बना रही है वह रोटी सेंक रही है। इसके बाद उसकी बेटी किचन में एंट्री मारती है और मोबाइल पर उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगती है। इस दौरान महिला गाना गुनगुना रही होती है।
इस वीडियो को सुनकर सोनू सूद भी खुद को रोक नहीं पाए और पब्लिकली (Another Viral Video) उन्होंने महिला को फिल्म में गाने का ऑफर दे डाला। सोनू सूद की इस पहल की अब हर तरफ तारीफ हो रही है।