विदिशा– पिछले कुछ दिनों से चले आ रहा है वीजा मंडल यानी विजय मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओवैसी के ट्वीट के बाद एक बार फिर हिंदूवादी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। जिस तरह से असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कलेक्टर के ट्रांसफर को गलत बताया था, अब उसके बाद विदिशा में हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर गए है।
ओवैसी खुद मंदिर आकर साक्ष्य देखें- विधायक
बीजामंडल (विजय मंदिर) मामले में असुद्दीन ओवैसी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सवाल उठने के बाद विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने पलटवार करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी विदिशा आकर मंदिर के साक्ष्य खुद देखें। उनके आने-जाने का किराया हम उन्हें पहुंचा देंगे। लेकिन वीजा मंडल मंदिर है मंदिर ही रहेगा।
ओवैसी का काम विवाद को बढ़ाना- विधायक
बीजेपी विधायक ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की भी पांच पीढ़ियां पहले की जानकारी देखेंगे तो हिंदू ही निकलेंगे। विधायक ने कहा कि ओवैसी सिर्फ विवाद को बढ़ाने का काम कर हैं, और हमेशा उनके इसी तरह के विवादित बयान के लिए वह जाने जाते हैं।