Ateeq Ashraf Shootout: कौन हैं अतीक-अशरफ के कातिल सनी, लवलेश और अरुण, NCR News की माइक आईडी लेकर पत्रकार बनकर पहुंचे थे हत्यारे, शूट आउट में तुर्की मेड हथियार का हुआ इस्तेमाल

689

प्रयागराज। Ateeq Ashraf Shootout: माफिया डान अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते वक्त शनिवार रात अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पुलिस के सामने ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि जिस पिस्टल से अतीक अहमद और अशरफ पर फायरिंग की गई वो तुर्की की बनी हुई थी जिसमें एक बार में 17 गोली दागी जा सकती थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि तुर्की में बने विदेशी आरोपियों तक ​कैसे पहुुंचे। क्या अतीक की हत्या के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है।

Ateeq Ashraf Shootout: आरोपी अलग-अलग जिलों से रखते हैं ताल्लुक

सूत्रों के मुताबिक, अब तक की पूछताछ में पता चला है कि अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है। तीसरा आरोपी सनी कासगंज जनपद से है।

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना यही पता बताया है। पुलिस उनके बयानों को वेरिफाई कर रही है. जांच में एक बात तो साफ हो गई है कि तीनों आरोपी अतीक और अशरफ की हत्या के मकसद से ही प्रयागराज आए थे।

 

बड़ा माफिया बनना चाहते थे आरोपी

अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपियों पर पहले कहां-कहां और किस तरह के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी बता रहे हैं कि वो बड़ा माफिया बनना चाहते हैं इसलिए वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों ने बताया, कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे, बड़ा माफिया बनना है इसलिए हत्याकांड को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस अभी पूरी तरह से इनके बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है क्योंकि तीनों के बयानों में विरोधाभास है और पूछताछ जारी है।

पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू

प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में धारा-144 के साथ हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस हत्याकांड के बाद गोंडा पुलिस अलर्ट हो गई है। गश्त के साथ चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है।