बिलासपुर के रिवर व्यू कालोनी कोनी की पानी टंकी से एक छात्र ने छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना सोमवार रात 10.15 बजे के बीच की बताई जा रही है। कालोनी वासियों व कोनी पुलिस ने छात्र को उपचार के लिए सिम्स दाखिल कराया लेकिन युवक की मंगलवार को मौत हो गई।
यहां बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रहा है। कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि छात्र के परिजन बिलासपुर आने के लिए घर से निकल गए है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि तेज आवाज सुन कर जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो युवक दर्द से कराह कर रहा था। 112 की टीम को घटना के तत्काल बाद सूचना दी गई थी लेकिन वह 40 मिनट बाद पहुंची और रात 11.10 बजे घायल को सिम्स लेकर पहुुंची।