नई दिल्ली। अगर कल आप बैंक जाएं और काम न हो? ATM पहुंचे और वहां No Cash लिखा मिले तो चौंकिएगा नहीं। क्योंकि बैंक कर्मचारी 28 और 29 मार्च को हड़ताल (Bank Strike) पर रहेंगे। जिससे कामकाज पर असर पड़ना तय है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बताया है कि बैंक के कई कर्मचारी यूनियन भी इस बंद में शामिल हैं।
इस वजह से बैंकिंग कामकाज प्रभावित होगा और ग्राहकों को भी दिक्कत हो सकती है। इसके साथ ही ATM की सर्विस भी ठप पड़ सकती है। यानी ग्राहकों को ATM खाली मिल सकते हैं और उन्हें पैसों की किल्लत हो सकती है। अगर आप भी SBI बैंक के ग्राहक हैं तो आज ही पैसे निकाल लें ताकि कैश की दिक्कत से ना जूझना पडे़।
SBI ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया है, “भारत बंद को देखते हुए हमने वो तमाम कोशिशें की हैं ताकि ब्रांच में काम सही ढंग से हो सके और ग्राहकों को किसी तरह की समस्या ना आए लेकिन इसके बावजूद आशंका है कि हड़ताल की वजह से कामकाज पर कुछ हद तक असर पड़ सकता है।”
SBI ने बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने बताया है कि ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एंप्लॉयीज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने देशव्यापी हड़ताल का नोटिस दिया है। हालांकि SBI ने अभी ये नहीं बताया है कि दो दिनों की हड़ताल से उसे कितना नुकसान होगा।
क्यों है बैंक हड़ताल की वजह?
सरकारी बैंकों के निजीकरण की योजना के खिलाफ बैंकों के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। इसके साथ ही बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल 2021 के खिलाफ भी बैंक कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। पिछले साल बैंक यूनियंस ने कहा था कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल करने का फैसला किया था।