Breaking: युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष बनें राकेश… विकास सिंह को ग्रामीण की कमान…

0
613

कोरबा।युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष  के लिए राकेश पंकज ने बाजी मारी है तो ग्रामीण के लिए विकास सिंह ने दमखम दिखाया हैं। वही शहर के दूसरे शक्तिशाली गुट के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि इस बार युवा कांग्रेस के अध्यक्षो के लिए बाकायदा सिस्टमेटिंक चुनाव कराया गया। जिसमें जिले के सभी कद्दावर नेताओ ने अपना मोहरा चुनावी मैदान में उतारा था। जिससे की नेतागिरी में उनका दबदबा बरकार रहें, पर ऐसा हुआ नहीं और जिले के दो नेताओ के मोहरे को हार का सामना करना पड़ा है। वही राजनीति में महारथ हासिल करने वाले नेताओं के प्रत्याशियों को जीत का जश्न मानने का मौका मिला है। हम बात कर रहे है युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष की जो युवा नेता विकास सिंह खेमा से राकेश पंकज चुनावी मैदान पर थे और वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को शिकस्त देकर विजयी घोषित हुए है। इसी तरह बात नदी उस पार की करें तो पहली बार विधायक बने और राजनीति को नई धार देने वाले विधायक की तो वे भी अपने प्रत्याशी को जीतने में कामयाब रहे हैं। कटघोरा विधायक खेमे के विकास सिंह का युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी हुई हैं।