Beating of Constable : चखना सेंटर में आरक्षक की पिटाई, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडियो…देखें

0
456

बिलासपुर। Beating of Constable : सोमवार की शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वर्दी धारी आरक्षक की कुछ लोगों द्वारा घेराबंदी कर पिटाई की जा रही है बताया जाता है कि वायरल वीडियो पुराने बस स्टैंड स्थित संचालित अवैध चखना सेंटर में उक्त आरक्षक शराब के नशे में दुकान संचालक से विवाद कर रहा है। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद तीन चार युवक आरक्षक को घेर कर उसके साथ हाथापाई कर रहे हैं।

बताया जाता है कि चखना सेंटर में आरक्षक द्वारा अवैध उगाही और पैसा ना दिए जाने की वजह से विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त आरक्षक का नाम विष्णु चन्द्रा है जो इन दोनों सकरी थाने में पदस्थ है।

देखें वीडियो