कोरबा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अरुण साव पहली बार पार्टी के नेताओ में जान फूंकने आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर चल रही स्वागत की तैयारी में दावेदारों में शक्ति प्रदर्शन साफ तौर पर दिख रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष के कोरबा आगमन को लेकर भाजपा नेताओं की गुटबाजी सोशल मीडिया पर छाई है। भाजपा के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल और निगम प्रतिपक्ष नेता हितानंद अग्रवाल के समर्थकों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। खुद को विधानसभा की दावेदारी करते हुए दोनों गुटों के समर्थक जमकर दलीलें दे रहे हैं।
बता दें भाजपा मिशन 2023 की तैयारी के लिए जिलों और विधानसभावार कार्यकर्ताओं को टोटलने में लगी है। यानि प्रदेश अध्यक्ष के दौर के साथ ही वहां कार्यकर्ताओं की रायशुमारी से प्रत्याशी की भी तलाश हो रही है। यहीं वजह है कि बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के हर दौर में भाजपा के टिकट चाहने वाले लोग जमकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। हांलाकि साव की गुडबुक में जिले कुछ नाम पहले से तैयार हैं। बावजूद इसके गुटों में बंटे नेता शक्ति प्रदर्शन कर खुद को बेहतर दावेदार साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
स़़त्रों की मानें तो बीजेपी अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टीस्तर पर अलग से सर्वे करवा चुकी है। ये बताया जा रहा है कि इस बार टिकट वितरण में उन्हीं चेहरों को मौका मिलेगा जो जीत कर विधानसभा में पहुंच सकते हों, साथ ही इन चेहरों को आरएसएस की रंजमंदी भी जरूरी है।
फिलहाल कोरबा में टिकट के जितने भी दावेदार हैं उनके लिए बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव का जिला दौर महत्वपूर्ण होने वाला है। शहर में जो पोस्टर वार है वो इसी कवायद का नतीजा है।