मुख्यमंत्री के आगमन के पहले हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, युवक ने किया आत्‍मदाह का प्रयास

0
11

The Duniyadari:बालाघाट- बालाघाट जिले में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर है, और उनके आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

इसी कड़ी में उनके आगमन से पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है, दरअसल लगातार आवेदन-निवेदन के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर बिरसा निवासी युवक अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचा।

उसने समस्या का समाधान न होने से नाराजगी जताकर स्वयं व परिवार के उपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्मदाह करने का प्रयास किया।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी व अन्य शासकीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। इस बात की जानकारी लगते ही अपर कलेक्टर केसी ठाकुर, कोतवाली निरीक्षक प्रकाश वास्कले मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक व उसके परिवार को समझाइस देकर मौके से लेकर गए।

रोजगार छीन जाने से था नाराज

आत्मदाह का प्रयास करने के दौरान बिरसा निवासी युवक अजय मेश्राम ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड में उसकी किराना व पान की दुकान थी जिसे वह अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर चलाता था।

इससे ही वे लोग अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन बिना कोई सूचना के छुट्टी के दिन किराना दुकान को तोड़ दिया गया है, और उसकी पान की दुकान को कहीं फेंक दिया गया हैं।

इसके बाद से वह पूरे परिवार के साथ न्याय की गुहार अधिकारियों के पास पहुंचकर लगा रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। युवक ने बताया कि उसने एसडीएम, कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप चुका हैं।

पांच वर्षीय बेटे की है, किडनी खराब

युवक ने बताया कि उसके पिता ज्ञानदास व मां दानीकला बाई जहां वृद्ध हो चुके हैं, वहीं उसके बेटे ईहान मेश्राम का उपचार नागपुर में चल रहा है उसकी किडनी खराब है।

ऐसे में उसका रोजगार छीन जाने से वे लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे है। न तो उपचार करा पा रहे है और न ही पेट भर पा रहे है।

इसके चलते ही उसने अपने परिवार के साथ यह कदम उठाने का काम किया है।

ख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व ही रोजगार की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे युवक संदीप सोनी ने भी सीएम के आगमन के दौरान आत्मदाह की चेतावनी दिया था जिसे पुलिस ने उठाकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की हैं।