रायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, कांग्रेस की सावित्री मंडावी अब भी बढ़त बनाए हुए हैं।
पहले और दूसरे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को कुल कांग्रेस-13324, भाजपा- 5684, आदिवासी समाज-6631 को वोट मिले हैं।