भानुप्रतापपुर उपचुनाव: पुनिया की मौजूदगी में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कल, सीएम भूपेश बघेल और मरकाम भी रहेंगे मौजूद, दौड़ में ये नाम शामिल

0
216

रायपुर। Bhanupratappur assembly by-election छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक मंगलवार 11 बजे राजीव भवन में होगी। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे।

Bhanupratappur assembly by-election बता दें आज मोहन मरकाम ने भानुप्रतापपुर पहुंचकर वहां स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी, बिरेश ठाकुर, विजय ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, सुनाराम तेता के नाम दावेदारों के रूप में सामने आये हैं। चुनाव समिति के चर्चा के बाद तय नाम को लेकर पुनिया उसी दिन शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे, ताकि राष्ट्रीय नेतृत्व से उसका अनुमोदन करा सकें।

10 नवम्बर से नामांकन

Bhanupratappur assembly by-election भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ नामांकन शुरू होगा। 17 नवम्बर तक मतदान की अंतिम तिथि होगी। पांच दिसम्बर को मतदान होगा। आठ दिसम्बर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।