Bhilai News : हेलमेट न पहनना महापौर को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने काटा पांच सौ का चालान

0
568

भिलाई। Bhilai News : छत्‍तीसगढ़ के भिलाई शहर के प्रथम नागरिक महापौर नीरज पाल का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया प्रसारित हुआ है। जिसमें वे यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। निगम के वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा को बिना नंबर की स्कूटी पर पीछे बैठाकर वे बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद यातायात पुलिस ने उनका चालान काटा।

पार्षद को बैठाकर सड़क पर बिना नंबर की स्कूटी व बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते दिखे भिलाई महापौर

प्रसारित वीडियो में महापौर नीरज पाल टाउनशिप की सड़कों पर बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ पीछे बैठे पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा से वे बात करते हुए गाड़ी चला रहे हैं। दोनों जनप्रतिनिधियों को देखकर किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

वीडियो प्रसारित होते ही महापौर नीरज पाल खुद ही सुपेला चौक के यातायात थाना पहुंचे और चालान कटवाकर 500 रुपये का जुर्माना जमा किया। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि वीडियो प्रसारित होने के बाद महापौर नीरज पाल ने शनिवार को यातायात थाना सुपेला में पहुंचकर चालान जमा किया है।